नावाडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरमो-डुमरी मुख्य सड़क पर 15 माइल जंगल में सोमवार को अज्ञात हाइवा से चकमा खाने से सोन पापड़ी लदी एक पिकअप वैन पलट गया. इस घटना में वैन का चालक जख्मी हो गया. नावाडीह सीएचसी में उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. रामगढ़ जिले के चैनपुर से सोन पापड़ी लेकर पिकअप वैन (जेएच 02 एजे 6104) देवघर जा रहा था. इसी दौरान 15 माइल जंगल में वैन पलट गया. सोन पापड़ी के पैकेट सड़क पर बिखर गये.
घटना के वक्त वहां से गुजर रहे कुछ राहगीर कई सोन पापड़ी पैकेट लेकर चलते बने. सूचना मिलते ही नावाडीह थाना के एसआइ कालीचरण सूंड़ी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और वैन व सोन पापड़ी अपने कब्जे में ले लिया. सूचना पाकर सोन पापड़ी के मालिक घटना स्थल पहुंचे और दूसरे वाहन से सोन पापड़ी को देवघर भिजवाया. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है.