समस्याओं को लेकर डीवीसी के खिलाफ होगा आंदोलन
Advertisement
पटेल पार्क में 28 मई को लोक जन पंचायत
समस्याओं को लेकर डीवीसी के खिलाफ होगा आंदोलन बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित पटेल पार्क में आजसू की बैठक रविवार को बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. 28 मई को पटेल पार्क में गोबिंदपुर के छह पंचायत के अलावा अरमो, बोरिया उत्तरी एवं दक्षिणी […]
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित पटेल पार्क में आजसू की बैठक रविवार को बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. 28 मई को पटेल पार्क में गोबिंदपुर के छह पंचायत के अलावा अरमो, बोरिया उत्तरी एवं दक्षिणी तथा ऊपरघाट के नौ सहित कुल 18 पंचायतों की समस्याओं को लेकर लोक जन पंचायत का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसमें समस्याओं को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी.
मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष महतो ने कहा कि बोकारो थर्मल के नये पावर प्लांट में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. रोजगार के अभाव में स्थानीय युवा दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं. डीवीसी प्रबंधन को चाहिए कि स्थानीय शिक्षित महिलाओं व युवाओं को सीएसआर के तहत विभिन्न तरह का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आत्म निर्भर बनाये. प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम ने कहा कि बोकारो थर्मल पावर प्लांट में कार्य करने वाली कंपनियों में स्थानीय मजदूरों की उपेक्षा कर बाहरी मजदूरों से काम कराया जा रहा है. इसका जोरदार विरोध किया जायेगा. आंदोलन के प्रथम चरण में पावर प्लांट गेट के समक्ष प्रदर्शन, उसके बाद भूख हड़ताल की जायेगी. संचालन विकास पासवान ने किया. मौके पर मो अमीर, इमरान, सूरज राम, राजेश विश्वकर्मा, मनोज महतो, किशुन यादव, राहुल, अमित, मो जावेद, मनोज राम, रिंकू, मनोज कुजूर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
हाथ धुलाई अभियान
गांधीनगर. जरीडीह पश्चिमी पंचायत के डिहवा व करमाटांड़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में मुखिया करुणा देवी के नेतृत्व में बच्चों का हाथ धुलाई अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement