डीआइजी व एसपी के पास भी कार्रवाई के लिए पूर्व में लगा चुका है गुहार
Advertisement
व्यवसायी ने की सीएम जन संवाद में ठगी की शिकायत
डीआइजी व एसपी के पास भी कार्रवाई के लिए पूर्व में लगा चुका है गुहार बोकारो : ठगी के शिकार चास के गौश नगर निवासी कपड़ा व्यवसायी मजहर अंसारी ने अब सीएम जन संवाद में न्याय के लिए गुहार लगायी है. इसके पूर्व वह बोकारो डीआइजी – एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों से न्याय की गुहार […]
बोकारो : ठगी के शिकार चास के गौश नगर निवासी कपड़ा व्यवसायी मजहर अंसारी ने अब सीएम जन संवाद में न्याय के लिए गुहार लगायी है. इसके पूर्व वह बोकारो डीआइजी – एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा चुके हैं. अब तक ठगी करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
क्या है मामला : चास में अमेरिकन लुक नामक दुकान चलाने वाले मजहर ने धनबाद के हीरापुर निवासी पारस जासवाल से 50 प्रतिशत भुगतान पर कपड़ा लेने का मौखिक करार किया. करार के मुताबिक उसने नौ सितंबर 2015 को अग्रिम भुगतान के रूप में तीन लाख रुपये पारसनाथ जायसवाल के चीरगोड़ा स्थित पीएनबी के खाता 2992008700000847 में भेजा. पुन:17 सितंबर को पारस जायसवाल के भतीजा ने 20 लाख का माल खरीदने संबंधित एक रसीद उसे भेजा व करार के मुताबिक तीन लाख रुपये की मांग की. 21 सितंबर को पुन: तीन लाख रुपये पारस जायसवाल के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया. लेकिन पैसा लेने के बाद भी कपड़ा नहीं भेजा गया.
डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
सूचक के थाना व एसडीपीओ के काफी चक्कर लगाने के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. बाद में बोकारो एसपी के निर्देश पर 23 नवंबर 2015 चास थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. एसपी ने मामले की जांच का निर्देश भी दिया. दर्ज मामला जांच में चास एसडीपीओ ने 05 अक्तूबर 2016 को सत्य पाते हुए कार्रवाई का निर्देश हुआ. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. 2016 के अगस्त माह में मजहर ने कार्रवाई नहीं होने पर डीआईजी के पास न्याय की गुहार लगायी थी. 20 मार्च 2017 को भी डीआइजी ने एसपी को कार्रवाई के लिए निर्देश भी दिया है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement