Advertisement
वैंकेया नायडू ने किया चास के मेयर को सम्मानित
चास : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने मंगलवार को रांची प्रोजेक्ट भवन में चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान को सम्मानित किया. चास को ओडीएफ नगर निगम बनाने पर यह सम्मान मिला है. इसके अलावा नगर विकास मंत्रालय झारखंड सरकार की ओर से 14 फरवरी 2017 को चास को राज्य का पहला […]
चास : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने मंगलवार को रांची प्रोजेक्ट भवन में चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान को सम्मानित किया. चास को ओडीएफ नगर निगम बनाने पर यह सम्मान मिला है.
इसके अलावा नगर विकास मंत्रालय झारखंड सरकार की ओर से 14 फरवरी 2017 को चास को राज्य का पहला नगर निगम बनने की घोषणा की गयी थी. पिछले दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण में चास को राज्य का पहला स्थान तथा देश में 41वां रैंक मिला था.
देश के टॉप-10 में शामिल होने का लक्ष्य : भोलू
भोलू पासवान ने कहा कि चास की पहचान आज राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. इसके लिए निगम के अधिकारी, कर्मी, पार्षद व सफाई कर्मी बधाई के पात्र हैं. वर्ष 2018 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में चास को पूरे देश में टॉप-10 में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी से ही कार्ययोजना बनाकर काम शुरू कर दिया गया है.
टीम भावना से मिली सफलता : कृष्ण कुमार
चास नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि चास की इस पहचान को आगे भी बनाये रखा जायेगा. यह सफलता टीम भावना से प्राप्त हुई है. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं.
समारोह में ये थे उपस्थित
नगर विकास विभाग झारखंड सरकार की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, केंद्रीय शहरी विकास विभाग के सचिव राजीव गोबा, राज्य सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा सहित नगर विकास के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement