चास: चास प्रखंड के उपप्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी ने सोमावर को पिंड्राजोरा थाना प्रभारी को आवेदन देकर टुपरा पंचायत के मुखिया पर धमकी देने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि 14 मई को टुपरा पंचायत के सचिवालय में जाबकार्ड धारियों की छंटनी को लेकर समिति गठन करने के लिए आम सभा का आयोजन किया गया था.
इसमें मुखिया सुबल चंद्र महतो गाली गलौज करने लगे साथ ही कहने लगे कि पंचायत समिति की बैठक में टेंडर व सोलर लाइट का मामला उठाना बंद करो नहीं तो जान से मार दिया जायेगा. मुखिया के इस व्यवहार से हम काफी भयभीत हैं. इसलिए मुखिया पर शीघ्र कार्रवाई की जाये.
कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन : प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में टुपरा मुखिया पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस-प्रशासन से की है. कहा है कि घटना को लेकर बोकारो डीसी व एसपी सहित अन्य अधिकारियों से मिल कर मुखिया पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. अगर मुखिया पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर अजहरूद्दीन, अजय केशरी, मनवर अंसारी, इसराफिल अंसारी, तपन कुमार सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.