27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज भालमारा मुखिया ने स्वास्थ्यकर्मी को पीटा

मरीज से मांगा था पंंजीयन शुल्क नावाडीह : नावाडीह सीएचसी में इलाज के लिए आये एक मरीज से पंजीयन शुल्क मांगने पर भलमारा पंचायत के मुखिया व भाजयुमो के जिलामंत्री देवानंद महतो ने अस्पताल पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मी हराधन दास की पिटाई कर दी. इस घटना से अस्पताल के कर्मियों में आक्रोश है. इस संबंध […]

मरीज से मांगा था पंंजीयन शुल्क
नावाडीह : नावाडीह सीएचसी में इलाज के लिए आये एक मरीज से पंजीयन शुल्क मांगने पर भलमारा पंचायत के मुखिया व भाजयुमो के जिलामंत्री देवानंद महतो ने अस्पताल पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मी हराधन दास की पिटाई कर दी. इस घटना से अस्पताल के कर्मियों में आक्रोश है.
इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मी की शिकायत पर मुखिया के खिलाफ नावाडीह थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
कैसे हुई घटना : स्वास्थ्य कर्मी हराधन दास के अनुसार शनिवार की रात साढ़े सात बजे कटघरा गांव के आनंद कुमार इलाज के लिए सीएचसी पहुंचा था. मैंने विभागीय नियमानुसार पंजीयन शुल्क पांच रुपये जमा करने को कहा. उसने मुखिया देवानंद महतो को मोबाइल पर इसकी सूचना दी. रात करीब 7:50 बजे मुखिया अपने 10-15 लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे और जाति सूचक शब्द कहते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मुझे अपमानित किया. लात घुसे से मेरी पिटाई की.
जान मारने की नियत से गला दबा दिया. मुखिया ने कहा कि मेरे आदमी से शुल्क मांगने की हिम्मत कैसे हुई. यहां रहना है तो मेरी बात सुननी होगी वरना जान मार कर ऐसी जगह फेंक देंगे कि पता भी नहीं चलेगा. घायल कर्मी के अनुसार मुखिया द्वारा कनपट्टी पर मारे जाने से मुझे सुनाई नहीं दे रहा है. चिकित्सक डॉ मंजू कुमारी के बीच-बचाव के बाद मुखिया शांत हुए.
स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट करना अशोभनीय : चिकित्सा प्रभारी
नावाडीह सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कामेश्वर महतो ने कहा कि पंजीयन शुल्क मांगने पर भलमारा मुखिया द्वारा स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट की गयी है. इस संबंध में नावाडीह थाना में लिखित शिकायत की गयी है. उन्होंने कहा कि मुखिया को अगर कोई शिकायत थी तो बात करनी चाहिए थी. स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट करना अशोभनीय है. घटना से स्वास्थ्य कर्मी भयभीत हैं.
मारपीट व अपमानित करने का आरोप बेबुनियाद : मुखिया
इस संबंध में भलमारा पंचायत के मुखिया देवानंद महतो का कहना है कि सीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी द्वारा नाजायज ढंग से पैसा मांगे जाने की सूचना पर अस्पताल पहुंच कर कर्मी को फटकार लगायी है. कर्मी द्वारा पांच रुपये के जगह पचास रुपये मांगा जा रहा था. मारपीट व अपमानित करने का आरोप बेबुनियाद है. विरोधी गुट द्वारा दबाव बना कर मुझे फंसाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें