27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बताया गया पिंक पेट्रोल का महत्व

चास : चीरा चास के केके सिंह कॉलोनी स्थित ज्ञान सृजन अकादमी में रविवार की शाम कानूनी जागरुकता शिविर लगाया गया. शिविर का आयोजन महिला थाना पुलिस की अगुआई में चल रही पिंक पेट्रोल द्वारा किया गया था. इसमें केके सिंह कॉलोनी के दर्जनों महिला व बच्चे शामिल हुए. विशेष रूप से उपस्थित चास एसडीपीओ […]

चास : चीरा चास के केके सिंह कॉलोनी स्थित ज्ञान सृजन अकादमी में रविवार की शाम कानूनी जागरुकता शिविर लगाया गया. शिविर का आयोजन महिला थाना पुलिस की अगुआई में चल रही पिंक पेट्रोल द्वारा किया गया था. इसमें केके सिंह कॉलोनी के दर्जनों महिला व बच्चे शामिल हुए.
विशेष रूप से उपस्थित चास एसडीपीओ महेश प्रसाद सिंह ने कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. कहा : महिला व बच्चों को अपराधियों व पारिवारिक हिंसा से बचाने के लिए बोकारो में पिंक पेट्रोल शुरू की गयी है. कोई भी महिला विषम परिस्थिति में 100 नंबर डायल कर पिंक पेट्रोल से मदद मांग सकती है. आधी रात को भी पिंक पेट्रोल के पुलिस कर्मी महिला व बच्चों को अपराधियों व पारिवारिक हिंसा से बचाने के लिये तैयार हैं.
100 नंबर पर डायल कर ले सकते हैं पिंक पेट्रोल की मदद : चास व बोकारो के किसी भी क्षेत्र में पिंक पेट्रोल के पुलिस कर्मी दस मिनट के अंदर महिलाओं व बच्चों की मदद के लिए उपस्थित हो जायेंगे. महिलाओं व बच्चों से संबंधित विशेष कानून के बारे में भी एसडीपीओ ने विस्तार पूर्वक चर्चा की. महिला थानेदार संगीता कुमारी ने बताया : स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को अक्सर छेड़खानी की घटनाओं का शिकार होना पड़ता है.
इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिये छात्राओं को कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर फोन कर छेड़खानी करने वाले की सूचना देनी चाहिए. छात्रा का नाम पता गुप्त रखकर पिंक पेट्रोल वाहन ऐसे मनचलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है. पिंक पेट्रोल वाहन महिला, बच्चे व छात्रा की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है. महिला व छात्रा को थाना जाने की आवश्यकता भी नहीं है. घटना के बाद पीड़ित छात्रा व महिला थाना आये बिना पिंक पेट्रोल के पुलिस कर्मी को अपना आवेदन देकर अभियुक्त के खिलाफ मामला भी दर्ज करवा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें