बोकारो: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर ने कहा कि झारखंड में चुनाव होना चाहिए. अब सरकार बनने का कोई औचित्य नहीं है. विधानसभा भंग हो. जनता ही तय करें कि झारखंड की इस दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेवार हैं? जनता चुनाव के बाद तय कर देगी कि झामुमो की गलती से सरकार गिरी है या भाजपा की गलती है? श्री पीटर रविवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
प्रभात खबर के सवाल ‘आखिर चुनाव कराना है तो क्यों नहीं भाजपा और जदयू के विधायक मिल कर इस्तीफा दे देते हैं’ पर उन्होंने कहा कि इस बात पर गौर करना चाहिए. लेकिन जदयू छोटी पार्टी है. बड़ी पार्टियां पहल करें, हम उनके साथ हैं. हमारे पास बस दो ही सीटें हैं, ज्यादा सीट वाली पार्टियां ही आगे नहीं आ रही हैं. बड़ी पार्टियां आगे आये तो हम भी विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे.
चलेगी मुहिम : प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार धनबाद और बोकारो की यात्र पर श्री पीटर ने कहा कि सभी जिलों में पार्टी को मजबूत करने की मुहिम चलायी जायेगी. पार्टी के आखिरी कार्यकर्ता के पास जाना होगा. ,
नीतियों में हैं विसंगतियां : पत्रकारों से बात करते हुए श्री पीटर ने कहा कि राज्य की शिक्षा, औद्योगिक और नियुक्ति नीति में काफी विसंगतियां हैं. इन्हें दूर किये जाने की जरूरत है. राज्य में एक ही पैटर्न में पढ़ाई हो. टाटा, बिरला की तरह किसानों को भी अपने उत्पाद का मूल्य तय करने का अधिकार होना चाहिए.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : बोकारो परिसदन में पहुंचने से पहले नया मोड़ के पास जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. मौके पर अशोक चौधरी, कपिलेस प्रसाद, किरण आदि मौजूद थे.