भाजपा कानूनी व विधिक विषय विभाग प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
Advertisement
न्याय प्रक्रिया को सस्ता करना होगा : बिरंची
भाजपा कानूनी व विधिक विषय विभाग प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बोकारो : यदि लोक अदालत में जनता नहीं पहुंच रही है, तो अदालत जनता के दरवाजे पर लगाने की जरूरत है. साथ ही गरीबों को सस्ता न्याय कैसे मिले इस विषय पर मंथन करना चाहिए. यह बात बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कही. रविवार को […]
बोकारो : यदि लोक अदालत में जनता नहीं पहुंच रही है, तो अदालत जनता के दरवाजे पर लगाने की जरूरत है. साथ ही गरीबों को सस्ता न्याय कैसे मिले इस विषय पर मंथन करना चाहिए. यह बात बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कही. रविवार को सेक्टर 01/बी स्थित बोकारो विधायक के आवासीय कार्यालय में पार्टी की कानूनी व विधिक विषय विभाग प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. श्री नारायण ने कहा : विधानसभा में अधिवक्ता से संबंधित सवाल उठाया गया है.
आगे भी अधिवक्ताओं के कल्याण संबंधित सवाल उठाता रहूंगा. प्रदेश संयोजक विनोद कुमार साहू ने कहा : सबका साथ-सबका विकास में न्याय का भी स्थान है. न्याय के बिना इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. 13 व 14 मई को धनबाद में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का निर्णय लिया गया. हर जिला के लिए प्रभारी की नियुक्ति की गयी.
अमरदीप झा बने धनबाद के प्रभारी
अमरदीप झा को धनबाद का प्रभारी बनाया गया. परशुराम प्रसाद को रामगढ़, सुनील कुमार मिश्र को गढ़वा, अर्पित कुमार को कोडरमा, रेणुका त्रिवेदी को पाकुड़ का प्रभार दिया गया. गोपाल पांडेय, सविता साबू, सुधा, शालिनी खालको, रागिणी कुमारी, अर्पणा मिश्रा, रेणु तिर्की, जवाहर प्रसाद, पंकज रॉय, दिनेश घोषाल, अनिमेश चौधरी, अजय सिन्हा, मुकेश सिन्हा, साकेत तिवारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement