14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नृत्य व संगीत से बच्चों ने मोहा मन

बोकारो: मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक बिरंची नारायण व उनकी धर्म पत्नी नीना नारायण उपस्थित थीं. विद्यालय अध्यक्ष रामाधार झा, विद्यालय सचिव बटोही कुमार, उपाध्यक्ष आर कुमार, प्राचार्या श्रीला लाल सहित शिक्षक व अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद थे. वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

बोकारो: मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक बिरंची नारायण व उनकी धर्म पत्नी नीना नारायण उपस्थित थीं. विद्यालय अध्यक्ष रामाधार झा, विद्यालय सचिव बटोही कुमार, उपाध्यक्ष आर कुमार, प्राचार्या श्रीला लाल सहित शिक्षक व अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद थे.

वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम था. विभिन्न कक्षा के बच्चों ने गीत व नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी. सीनियर वर्ग के बच्चों ने स्वच्छता अभियान, रोड सेफ्टी, बेटी बचाओ जैसे कई समसामयिक सामाजिक समस्याओं का लघु नाटिका व नृत्य के जरिये प्रभावशाली चित्रण किया.

भगवान विष्णु के दशावतारों का चित्रण मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. बुमरो-बुमरो… गुजराती नृत्य, वेस्टर्न नृत्य, पंजाबी भंगड़ा ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी. दस सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. विद्यालय सचिव बटोही कुमार के धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें