बोकारो : विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर डीइओ महीप कुमार सिंह ने सोमवार को रामरूद्र प्लस टू हाइ स्कूल में सभी हाइ स्कूल के प्रभारियों के साथ बैठक की. इसमें डीइओ ने कहा : इस वर्ष 21 हजार बच्चे आठवीं कक्षा पास कर रहें है.
उन्हें नौंवी में नामांकन सुनिश्चित करना है. उन्होंने सभी प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने हाइ स्कूल के पोषक क्षेत्र के सभी मिडिल स्कूलों से संपर्क कर बच्चों की सूची ले लेंगे. वहीं बच्चों के नामांकन के लिए टीसी देने के समय संबंधित स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित करेंगे. डीइओ ने कहा : नामांकन करने वाले बच्चों से टीसी के अलावे बैंक खाता, आधार कार्ड लेंगे. वहीं उनकी आय व जाति प्रमाण पत्र भी लेंगे. अगर किसी बच्चे के पास आय व जाति प्रमाण पत्र नहीं है, तो उसके अभिभावक से एक लिखित लेते हुए एक माह के भीतर दोनों प्रमाण पत्र जमा करने को कहेंगे.