26वीं सीआरपीएफ बटालियन कार्यालय में मना शौर्य दिवस
Advertisement
शहीद सैनिकों काे श्रद्धांजलि
26वीं सीआरपीएफ बटालियन कार्यालय में मना शौर्य दिवस पांच को वीरता प्रशंसा पदक बोकारो : आइटीआइ मोड़ स्थित 26वीं सीआरपीएफ बटालियन कार्यालय में रविवार को शौर्य दिवस मनाया गया. मौके पर सीआरपीएफ के शहीद बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. 26वीं वाहिनी के कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह ने गारद की सलामी ली. श्री सिंह ने […]
पांच को वीरता प्रशंसा पदक
बोकारो : आइटीआइ मोड़ स्थित 26वीं सीआरपीएफ बटालियन कार्यालय में रविवार को शौर्य दिवस मनाया गया. मौके पर सीआरपीएफ के शहीद बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. 26वीं वाहिनी के कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह ने गारद की सलामी ली. श्री सिंह ने शहीद जवानों व वीरता पदक प्राप्त करने वाले जवानों की सराहना की. श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में आतंकियों से लोहा लेते हुए आतंकियों को मार गिराने वाले राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत उप निरीक्षक अवधेश चौधरी,
लातेहार (झारखंड) में नौ नक्सलियों मार गिराने वाले हवलदार मोहम्मद यूसुफ, मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने और एक महिला नक्सली को हथियार के साथ गिरफ्तार करने वाले सिपाही सुकेश महतो के अलावा सिपाही नागपाल व राकेश कुमार को वीरता के लिए प्रशंसा पदक प्रदान किया गया है. कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया. मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारी व दर्जनों जवान माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement