चंदनकियारी: झारखंड निर्माण का सपना अधूरा रह गया है. अधूरे सपनों को साकार करने के लिए झारखंड मुक्ति मोरचा जैसे सक्षम हाथों में नेतृत्व का होना जरूरी है. भाजपा झारखंड व झारखंडियों को छल रही है. जल, जंगल, जमीन की लूट मची हुई है. सीएनटी-एसपीटी के संशोधन के नाम पर यहां की भोली जनता एवं नौजवानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है.
उक्त बातें पूर्व मुख्य मंत्री शिबू सोरेन ने सांड बौआ में कही. श्री सोरेन झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बानेश्वर महतो की पंचम पुण्य तिथि पर आयोजित स्मृति सह श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे.
युवकों के लिए प्रेरक व्यक्तित्व : पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने बानेश्वर महतो के व्यक्तित्व से नौजवानों को प्रेरणा लेनी की अपील की. कहा : वह पार्टी के सच्चे सिपाही के साथ-साथ एक लोकप्रिय समाज सेवी भी थे. सभा की अध्यक्षता रामकिंकर महतो ने की व संचालन प्रखंड अध्यक्ष अशोक दशौंधी ने किया. मौके पर झारखंडी लोक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये. मौके पर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, चंदनकियारी के पूर्व विधायक हारु रजवार, जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला सचिव जयनारायण महतो, हीरालाल गुप्ता, चास प्रखंड जिप सदस्य विजय रजवार, संतोष रजवार, जिप सदस्या सिरिभ देवी, गोरा चांद महतो, गुरुपद महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.