डाक जीवन बीमा का लाभ कोई सरकारी कर्मचारी, लोक उपक्रम, सशस्त्र सेनाओं की भविष्य सुरक्षा के लिए है. वहीं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का लाभ कोई भी ग्रामीण व्यक्ति ले सकते है. दोनों बीमा पॉलिसी पर बोनस अन्य बीमा से अधिक है. श्री सरकार ने कहा : डाक विभाग की योजनाओं को कार्यान्वयन के लिए डाक कर्मियों को अनुशासन में रह कर काम करना जरूरी है.
साथ ही डाक विभाग से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए जरूरी है कि आम जनता को सभी विभागीय सुविधाओं का लाभ बिना परेशानी के मिले. श्री सरकार ने बताया : डाक जीवन बीमा की अधिकतम राशि पहले 20 लाख रुपये थी, इसे बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गयी है.
वहीं ग्रामीण जीवन बीमा योजना की अधिकतम राशि पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गयी है. सहायक डाक अधीक्षक श्री राय ने भी कर्मचारी को डाक जीवन बीमा-ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, आरडी खाता, बचत खाता आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर खाता खोलने की बात कही. कार्यशाला में रामदेव प्रसाद, संतोष सिंह, विजय पाठक, एसएन प्रसाद, अशोक कुमार, गोविंद, विपिन कुमार सिन्हा, कौशल कुमार उपाध्याय, राम दास समेत अन्य डाककर्मी मौजूद थे.