19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक लाभप्रद है डाक जीवन बीमा : सरकार

बोकारो . प्रधान डाकघर सेक्टर-2 में शुक्रवार को डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशाला हुई. इसमें सभी उप डाकपाल व शाखा डाकपाल शामिल हुए. अध्यक्षता सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय ने की. धनबाद प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार ने कहा : डाक […]

बोकारो . प्रधान डाकघर सेक्टर-2 में शुक्रवार को डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशाला हुई. इसमें सभी उप डाकपाल व शाखा डाकपाल शामिल हुए. अध्यक्षता सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय ने की. धनबाद प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार ने कहा : डाक जीवन बीमा अन्य किसी बीमा कंपनी से अधिक फायदेमंद है.

डाक जीवन बीमा का लाभ कोई सरकारी कर्मचारी, लोक उपक्रम, सशस्त्र सेनाओं की भविष्य सुरक्षा के लिए है. वहीं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का लाभ कोई भी ग्रामीण व्यक्ति ले सकते है. दोनों बीमा पॉलिसी पर बोनस अन्य बीमा से अधिक है. श्री सरकार ने कहा : डाक विभाग की योजनाओं को कार्यान्वयन के लिए डाक कर्मियों को अनुशासन में रह कर काम करना जरूरी है.

साथ ही डाक विभाग से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए जरूरी है कि आम जनता को सभी विभागीय सुविधाओं का लाभ बिना परेशानी के मिले. श्री सरकार ने बताया : डाक जीवन बीमा की अधिकतम राशि पहले 20 लाख रुपये थी, इसे बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गयी है.

वहीं ग्रामीण जीवन बीमा योजना की अधिकतम राशि पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गयी है. सहायक डाक अधीक्षक श्री राय ने भी कर्मचारी को डाक जीवन बीमा-ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, आरडी खाता, बचत खाता आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर खाता खोलने की बात कही. कार्यशाला में रामदेव प्रसाद, संतोष सिंह, विजय पाठक, एसएन प्रसाद, अशोक कुमार, गोविंद, विपिन कुमार सिन्हा, कौशल कुमार उपाध्याय, राम दास समेत अन्य डाककर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें