30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी का मामला दर्ज

चास: चास विद्युत विभाग की ओर से गुरुवार को बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चास व बालीडीह थाना क्षेत्र में चलाया गया. इस दौरान बिजली चोरी के खिलाफ नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं सभी पर एक लाख 13 हजार 424 रूपये का जुर्माना किया गया. ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह […]

चास: चास विद्युत विभाग की ओर से गुरुवार को बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चास व बालीडीह थाना क्षेत्र में चलाया गया. इस दौरान बिजली चोरी के खिलाफ नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं सभी पर एक लाख 13 हजार 424 रूपये का जुर्माना किया गया. ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह के नेतृत्व में चास थाना क्षेत्र के वास्तु विहार फेज दो, कावेरी रेसीडेंसी, तुलसी रेसीडेंसी, कृष्णा अपार्टमेंट गंधाजोर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गयी. इसमें छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सभी पर 80 हजार रूपये का जुर्माना किया गया.

वहीं शहरी सहायक विद्युत अभियंता पप्पू के नेतृत्व में बालीडीह थाना क्षेत्र के छतरीटांड सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके तहत तीन लोगों के उपर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही सभी पर 33 हजार 424 रूपये का जुर्माना किया गया.

इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी : बासंती देवी, रंजना देवी, नटवर दास, भागीरथ सिंह, अनिल कुमार सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जैनामोड़. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने छापेमारी कर बिजली चोरी के मामले में छह लोगों पर जरीडीह थाना में मामला दर्ज कर कराया है. टांड़मोहनपुर पंचायत निवासी बिस महतो, जगुराम महतो, जैना पंचायत के राज किशोर सिंह, मेका कुमार महतो व बासुदेव महतो पिता पर मामला दर्ज हुआ है. चंदनकियारी. चंदनकियारी थाना क्षेत्र के कुम्हिरडोभा निवासी अनिल रजवार पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. मामला चंदनकियारी बिजली विभाग के कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार की शिकायत पर दर्ज हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें