29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति, सास व ससुर गिरफ्तार

बोकारोः दहेज की मांग कर बहू को मारपीट कर प्रताड़ित करने व उसके माता-पिता के साथ मारपीट के मामले में चास पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले अभियुक्तों में चास के बिहार कॉलोनी निवासी पति धर्मेद्र कुमार, ससुर आशीष वर्मा व सास सरिता देवी शामिल हैं. घटना […]

बोकारोः दहेज की मांग कर बहू को मारपीट कर प्रताड़ित करने व उसके माता-पिता के साथ मारपीट के मामले में चास पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जेल जाने वाले अभियुक्तों में चास के बिहार कॉलोनी निवासी पति धर्मेद्र कुमार, ससुर आशीष वर्मा व सास सरिता देवी शामिल हैं. घटना की प्राथमिकी बिहार के जिला नालंदा निवासी विवाहिता साधना कुमारी उर्फ संध्या ने दर्ज करायी है. 15 माह पूर्व साधना का विवाह धर्मेद्र से हुआ था. विवाह के एक माह बाद से ही ससुराल पक्ष के उक्त लोग बाइक व 50 हजार रुपये की मांग कर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. प्रतिदिन विवाहिता की पिटाई की जाती थी. इस बात की सूचना विवाहिता के माता-पिता को मिली, तो वह नालंदा से बेटी के ससुराल आये. उन्होंने ससुराल वालों से बेटी को प्रताड़ित करने का जब कारण पूछा तो उनके साथ भी गाली-गलौज व मारपीट की गयी.

हल्ला सुन कर आस-पड़ोस के लोगों ने विवाहिता के माता-पिता को अभियुक्तों के चंगुल से बचाया. इसके बाद मामले की प्राथमिकी चास थाना में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छापामारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और न्यायिक आदेश पर चास जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें