बोकारो : एसएमएस दो व सीसीएस विभाग में मंगलवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. अध्यक्षता करते हुए जीएम पंकज कुमार ने कर्मियों को राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए सरल-सुबोध हिंदी व दैनिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग पर ध्यान देने को कहा. उप महाप्रबंधक सह विभागीय हिंदी अधिकारी ओम प्रकाश,
सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) वासुदेव रजवार, राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि सहायक प्रबंधक सचिंद्र कुमार बरियार आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये. मौके पर आयोजित हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर एसएमएस दो व सीसीएस के डीजीएम डी कुमार, डीजीएम एके मिश्रा, डीजीएम कृष्णैया, डीजीएम बी सेठी आदि मौजूद थे.