आइएमए चास. सत्र 2017-18 के पदाधिकारियों का चुनाव
Advertisement
अध्यक्ष डॉ अमन व सचिव बने डॉ रणवीर सिंह
आइएमए चास. सत्र 2017-18 के पदाधिकारियों का चुनाव तीन सत्र से कोषाध्यक्ष पद पर हैं डॉ संगीत बोकारो : आइएमए चास की बैठक शनिवार की शाम सेक्टर पांच आइएमए हॉल में हुई. अध्यक्षता डॉ मनोज श्रीवास्तव व संचालन डॉ अवनिश – डॉ संगीत ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में आइएमए चास के नयी कार्यकारिणी […]
तीन सत्र से कोषाध्यक्ष पद पर हैं डॉ संगीत
बोकारो : आइएमए चास की बैठक शनिवार की शाम सेक्टर पांच आइएमए हॉल में हुई. अध्यक्षता डॉ मनोज श्रीवास्तव व संचालन डॉ अवनिश – डॉ संगीत ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में आइएमए चास के नयी कार्यकारिणी (सत्र 2017-18) का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. नयी कमेटी में अध्यक्ष डॉ अमन श्रीवास्तव, सचिव डॉ रणवीर सिंह व कोषाध्यक्ष डॉ संगीत कुमार को मनोनीत किया गया. अध्यक्ष व सचिव पद पर नये चेहरे को जगह मिली. जबकि डॉ संगीत कुमार ने कोषाध्यक्ष पद पर हैट्रिक लगायी. लगातार तीसरे सत्र में भी डॉ कुमार ने कोषाध्यक्ष पद पर जमे रहे.
आठ अप्रैल को साइंटिफिक सत्र के साथ पदभार ग्रहण समारोह : आठ अप्रैल को आइएमए चास का वार्षिक समारोह होगा. प्रथम सत्र में साइंटिफिक सत्र होगा. इसमें विभिन्न प्रदेश से आये चिकित्सक अपने शोध प्रस्तुत करेंगे. नये व पुराने शोध पर विस्तार से चर्चा होगी. द्वितीय सत्र में नये सत्र के पदाधिकारियों को पुराने पदाधिकारी पद भार सौपेंगे. मौके पर डॉ बीके पंकज, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ एमएल डोकानिया, डॉ एनके चौधरी, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ आलोक झा, डॉ जाहिद अली सिद्दीकी, डॉ अनु प्रिया, डॉ मीता सिन्हा, डॉ केके सिन्हा, डॉ निरंजन कुमार, डॉ रवि शेखर, डॉ रतन केजरीवाल, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ वरूणा झा सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement