दो दिवसीय चंदनकियारी महोत्सव शुरू
Advertisement
समाज और सरकार एक-दूसरे के पूरक बनें : अशोक भगत
दो दिवसीय चंदनकियारी महोत्सव शुरू बोकारो/चंदनकियारी : पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अशोक भगत ने कहा कि चंदनकियारी दिन-प्रतिदिन विकास के पथ पर अग्रसर है. यहां की सांस्कृतिक झलक इसके विकास की कहानी कहती है. वह शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय चंदनकियारी महोत्सव-2017 प्रतिभा सम्मान-सह-क्रियात्मक प्रतियोगिता समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोिधत कर रहे थे. […]
बोकारो/चंदनकियारी : पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अशोक भगत ने कहा कि चंदनकियारी दिन-प्रतिदिन विकास के पथ पर अग्रसर है. यहां की सांस्कृतिक झलक इसके विकास की कहानी कहती है. वह शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय चंदनकियारी महोत्सव-2017 प्रतिभा सम्मान-सह-क्रियात्मक प्रतियोगिता समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोिधत कर रहे थे.
चंदनकियारी उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री भगत ने कहा कि समाज और सरकार समानांतर व एक-दूसरे का पूरक बन कर चले. एक-दूसरे को सहयोग करे. हमलोग कई बार केवल सरकार पर ही निर्भर रहते हैं, जो उचित नहीं है. समाज का भी कुछ दायित्व है. सामाजिक गतिविधियां भी चलनी चाहिए. समाज खड़ा हो और गांव विकास करे, तभी सुभाष व गांधी के सपनों का भारत बनेगा. सामाजिक ताकत होने से सुविधाओं का सदुपयोग होता है.
विशिष्ट अतिथि मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चंदनकियारी में खेल अकादमी की स्थापना की जायेगी. चंदनकियारी विकास समिति व जिला प्रशासन की ओर से इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है. चंदनकियारी में प्रतिभा की कमी नहीं है, चाहे वह शिक्षा जगत हो या खेल का. भैरवनाथ महोत्सव, वायुसेना की बहाली सहित कई तरह के आयोजन से चंदनकियारी इतिहास गढ़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement