पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कांड्रा एनएच 32 तालाब के समीप अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. कृष्ण पद महतो (40) अपने पैतृक गांव पुरुलिया चाकीवन से अपने बड़े भाई के तीन कर्मा मे शामिल होकर अपनी दोनों बेटी के साथ बाइक जेएच09एच 4207 से चास तेलीडीह गांव अपने घर आ रहे थे. इसी बीच कांड्रा एनएच 32 के समीप ट्रेलर की चपेट में आ गये. जख्मी हालत में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें अस्पताल ले जाया गया,
लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी दोनों बेटी रीता कुमारी (16) तथा मधुमिता कुमारी (13) को हल्की चोट आयी है. मृतक के परिजन सूचना पाकर पहुंचे और शव को घटनास्थल पर ले आये. वे मुआवजा व ट्रेलर के चालक को पकड़कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. चास बीडीओ कपिल कुमार, सीआइ एलिएस टोप्पो व कर्मचारी मनोज पाल मौके पर पहुंचे और परिजनों को अंचल कार्यालय की ओर से 10000रुपये का चेक दिया. पिंड्राजोरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परजिनों को सौंप दिया. मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र महतो पूर्व मुखिया विनोद घोषाल, युधिष्ठिर महत्व, ऋ षिकेश महतो, शाली तिवारी आदि ने भी मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.