बीटीपीएस. हिमकियू का दो दिवसीय धरना शुरू, बोले लालचंद महतो
Advertisement
स्थानीय मजदूरों की उपेक्षा बंद हो
बीटीपीएस. हिमकियू का दो दिवसीय धरना शुरू, बोले लालचंद महतो बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट मेन गेट के समक्ष हिंद मजदूर किसान यूनियन ने मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना सोमवार से शुरू किया. स्थानीय मजदूरों की उपेक्षा का आरोप लगाया गया. बोकारो थर्मल : यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष लालचंद महतो ने बोकारो थर्मल […]
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट मेन गेट के समक्ष हिंद मजदूर किसान यूनियन ने मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना सोमवार से शुरू किया. स्थानीय मजदूरों की उपेक्षा का आरोप लगाया गया.
बोकारो थर्मल : यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष लालचंद महतो ने बोकारो थर्मल के नये पावर प्लांट का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी पावर मेक सहित अन्य कंपनियों में स्थायी रूप से काम करने वाले मजदूरों को पावर प्लांट में स्थायी बहाली की मांग की. उन्होंने कहा कि डीवीसी प्रबंधन द्वारा पूर्व में काम करने वाले मजदूरों की उपेक्षा कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. नये प्लांट में मैकनिकल का काम करने वाली कंपनी पावर मेक में गत आठ वर्षों से स्थायी प्रवृति के कामों में लगे 125 मजदूरों की स्थायी बहाली की मांग को ले यह धरना दिया जा रहा है.
बाहरी मजदूरों से लिया जा रहा काम :
श्री महतो ने कहा कि नौ जनवरी को डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड के साथ उपरोक्त मसले पर वार्ता में भी इस बिंदु पर सहमति बनी थी़ आगे कहा कि सीएचपी का काम करनेवाली कंपनी एसके सामंता स्थानीय मजदूरों की उपेक्षा कर बंगाल एवं ओड़िशा के मजदूरों से काम करा रही है़ आठ फरवरी से एसके सामंता कंपनी के अधिकारियों का अनिश्चितकालीन घेराव किया जायेगा़ नये पावर प्लांट में काम करने वाली कंपनियों ने कार्य में अनियमितता बरती है. फलत: प्लांट के चालू होने के बाद सुरक्षा संबंधी प्रश्न खड़ा हो सकता है़ उन्होंने सीएचपी का कार्य करने वाली कंपनी एसके सामंता, जिलीयन सहित अन्य कंपनियों द्वारा कराये जा रहे कामों की जांच की मांग की.
इनकी थी उपस्थिति : धरना यूनियन के शाखा अध्यक्ष मो़ ताजुद्दीन के नेतृत्व में दिया जा रहा है़ सभा को मोतीलाल महतो, स्थानीय अध्यक्ष हेमलाल महतो, ताजुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव खेमलाल महतो,संगठन सचिव रघुनाथ मिर्धा, सीताराम महतो ने भी संबोधित किया़ संचालन ताजुद्दीन अंसारी व अध्यक्षता मधुसूदन सिंह ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement