10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसार की सबसे सुंदर कृति हैं बेटियां : राज्यपाल

सेक्टर चार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में शांति हॉल का उद्घाटन बोकारो : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि संसार की सबसे सुंदर कृति बेटियां होती हैं. बेटियों में सूर्य से ज्यादा तेज, चांद से अधिक शीतलता, हिरण से अधिक चंचलता व धरती से अधिक सहनशीलता होती है. फिर भी बेटियों को वह […]

सेक्टर चार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में शांति हॉल का उद्घाटन

बोकारो : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि संसार की सबसे सुंदर कृति बेटियां होती हैं. बेटियों में सूर्य से ज्यादा तेज, चांद से अधिक शीतलता, हिरण से अधिक चंचलता व धरती से अधिक सहनशीलता होती है. फिर भी बेटियों को वह सम्मान नहीं मिलता है, जिसकी वह हकदार है. राज्यपाल शनिवार को सेक्टर चार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय (राजयोग भवन) में शांति हॉल के उद्घाटन सह दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह को संबाेधित कर रही थीं.
यहां उन्होंने आठ गैलेरी युक्त राजयोग भवन का उद्घाटन किया. राज्यपाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारी प्रजापिता संस्थान शुरुआत से ही महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ अभियान को ताकत दे रहा है. हर दिन तीन-चार कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हूं, लेकिन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कार्यक्रम के नाम से ही चेहरा खिल उठता है. यह ऐसा संस्थान है, जहां शांति पायी जा सकती है. राज्यपाल ने कहा कि एक जमाना था कि इंसान और भगवान एक ही ताकत के अनुरूप थे. लेकिन, कालांतर में इंसान में घमंड आने लगा, इसके कारण भगवान ने इंसान के दैवत्व को इंसान के अंदर ही छिपा दिया. अब इंसान दैवत्व को तलाशने के लिए भटकता रहता है, लेकिन अपने अंदर तलाशने की कोशिश नहीं करता. लोग विनाशी शांति के लिए अविनाशी को भूल जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें