27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भविष्य की चुनौती व निदान से हुए रूबरू

आयोजन. एआरएस पब्लिक स्कूल- बीएसएल एलएच में विज्ञान प्रदर्शनी क्लास तीन से 11 के बच्चों ने बनाये 45 मॉडल बोकारो : सैनिकों के लिए आधुनिक उपकरण, जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न समस्या, ऊर्जा खपत को कम करने का तरीका, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत के इस्तेमाल से स्मार्ट सिटी की कल्पना, मछली पालन से मच्छरों के आतंक को […]

आयोजन. एआरएस पब्लिक स्कूल- बीएसएल एलएच में विज्ञान प्रदर्शनी

क्लास तीन से 11 के बच्चों ने बनाये 45 मॉडल
बोकारो : सैनिकों के लिए आधुनिक उपकरण, जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न समस्या, ऊर्जा खपत को कम करने का तरीका, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत के इस्तेमाल से स्मार्ट सिटी की कल्पना, मछली पालन से मच्छरों के आतंक को कम करना, स्वचालित बिजली संरक्षण मशीन… यह सब देखने को मिला बीएसएल एलएच स्थित एआरएस पब्लिक स्कूल में. शनिवार को स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. बच्चों ने मॉडल के जरिये भविष्य की चुनौती व निदान को दर्शाया. क्लास तीन से 11 के विद्यार्थियों ने 45 मॉडल बनाये. बतौर मुख्य अतिथि निदेशक रामलखन यादव व अध्यक्ष रमिता देवी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
श्री यादव ने कहा : विज्ञान में ही बीते हुए कल व आने वाले कल का रहस्य छिपा है. प्रदर्शनी का मकसद विद्यार्थी में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है. श्रीमती रमिता ने कहा : बदलते समय में मानव कल्याण के लिए विज्ञान मददगार साबित होता है. प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने कहा : प्रदर्शनी से बच्चों की कलात्मकता दिखती है. विद्यार्थी की ओर से बनाये कुछ मॉडल पर विश्व स्तर पर काम हो रहा है. इससे विद्यार्थी की अग्रसर सोच का पता चलता है.
इन मॉडलों को मिली सराहना : ग्लोबल वार्मिंग :- अंकिता व दिव्या. प्रोटेक्शन आॅफ ब्रिज, वाटर हार्वेस्टिंग, विंड जेनेरेटर :- स्वाति व आयुष. इनर्जी कन्जरवेशन, सोलर इनर्जी, मच्छर पर तिलेपिया मछली से नियंत्रण :-मैनाक पात्रा व सलोनी. लाइट सिक्युरिटी अलार्म, सोल्जर कार, नींबू से एनर्जी प्रोडक्शन :- पल्लवी व फलक. जल संरक्षण :- अंजली व नूर. स्टीम पावर जेनेरेशन, आॅटोमेटिक लाइट सेंसर :- भावना व ऋषभ को सराहना मिली. मनीष कुमार, एसके झा, विभा वर्मा, पूनम कुमारी, एसएन दास, ओमप्रकाश, विनीता प्रिया, विनीत कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें