नावाडीह: नावाडीह बाजारटांड़ में 25 फरवरी को होने वाले कुरमी सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 40 वर्षों बाद समाज से जुड़े लोगों ने सम्मेलन का आयोजन किया है. सम्मेलन में समाज के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार, प्रो राजाराम महतो, पूर्व सांसद राजकिशोर महतो सहित कई लोग भाग लेंगे. समाज के बिखराव को समेटने का प्रयास के रूप में इस सम्मेलन को देखा जा रहा है. झारखंड कुरमी विकास मंच के गौरीशंकर महतो ने ऐसा संकेत दिया.
42 साल बाद हो रहा आयोजन : एक माह से गांवों में नुक्कड़ सभाएं व जनसंपर्क अभियान चलाकर सम्मेलन सम्मेलन की तैयारी चल रही थी. झारखंड कुरमी विकास मंच के गौरीशंकर महतो ने बताया कि सम्मेलन में समाज के उत्थान, फैली कुरीतियों को दूर करने, हक को लेकर कई निर्णय लिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि स्व कैलाश महतो की अगुआई में वर्ष 1972 में नावाडीह के गुंजरडीह में पहली बार कुरमी समाज का सम्मेलन आयोजित हुआ था. इसके बाद समाज के लोग एक-दूसरे से दूर होते गये. सम्मेलन के द्वारा लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.
पांच हजार होंगे सहभागी : प्रमुख मोहन महतो ने कहा कि सम्मेलन में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से पांच हजार से ज्यादा लोग भाग लेंगे. सम्मेलन को लेकर स्व विनोद बिहारी महतो, सुनील महतो, सुदन महतो, कैलाश महतो, सुधीर महतो, टेकलाल महतो के नाम तोरण द्वार बनाये गये हैं. मौके पर डॉ लालजी महतो, भवानी महतो, धनेश्वर महतो, बालेश्वर महतो, नीलकंठ महतो, सुरेंद्र महतो, महेंद्र महतो, घनश्याम महतो, चंद्रशेखर महतो आदि उपस्थित थे.