Advertisement
56 स्वर्ण जीत रचा इतिहास
बोकारो: बोकारो पब्लिक स्कूल ने रोप स्कीपिंग के क्षेत्र में दबदबा दिखाया. झारखंड रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में विद्यार्थी ने 56 गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा तीन रजत व एक कांस्य पदक जीता. झारखंड रोप स्कीपिंग फेडरेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों प्रतिभा दिखायी. गुरुवार को स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन […]
बोकारो: बोकारो पब्लिक स्कूल ने रोप स्कीपिंग के क्षेत्र में दबदबा दिखाया. झारखंड रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में विद्यार्थी ने 56 गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा तीन रजत व एक कांस्य पदक जीता. झारखंड रोप स्कीपिंग फेडरेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों प्रतिभा दिखायी.
गुरुवार को स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सफल विद्यार्थी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बालक वर्ग के अंडर – 14 आयु वर्ग में क्लास 04 के अमान, क्लास 05 के रोहित कुमार दास, तन्मय, सुमित रंजन, शिवम कुमार, प्रेम कुमार, रोहित कुमार, मल्लिका अर्जुन व अंकित कुमार. अंडर 17 आयु वर्ग में क्लास 10 के समीर सिंह, नील कमल व तौफीक, अंडर 19 आयु वर्ग में वर्ग 12 के अश्विन शाव्या व शाहनवाज खान. बालिका वर्ग के अंडर 17 में क्लास 11 की वैशाली, 10 की सुधा झा व क्लास 09 की स्नेहा को ने मेडल जीते. निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या सुधा शेखर ने विद्यार्थी को सम्मानित किया. कैप्टन यादव ने कहा : रोप स्कीपिंग के क्षेत्र में विद्यार्थी हर साल बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. कृष्णा यादव, अधिवक्ता सुबोध कुमार, मनोज कुमार, प्राइमरी इंचार्ज अर्चना सिंह, आरआर प्रसाद, मिताली चौधरी, पूनम भारती,केदार कुमार, शशिकांत तिवारी, एसपी सिंह, नंदलाल, नूतन कुमारी, अमरजीत कौर, मीनू ओझा समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement