अजय सिंह
न्यायिक पदाधिकारी खाली करेंगे क्वार्टर
बोकारो : बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से आवंटित आवास को न्यायिक पदाधिकारियों को तीन माह के अंदर खाली करना पड़ेगा. उच्च न्यायालय ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर कैंप दो में बने विभागीय आवास में शिफ्ट करने की बात कही है. न्यायिक अधिकारी फिलहाल शहर के विभिन्न सेक्टरों में बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से आवंटित बी-टाइप व सी-टाइप के आवास में रह रहे हैं.
बोकारो न्यायालय से जुड़े 14 अतिरिक्त जिला न्यायाधीश व दंडाधिकारी को कैंप दो में नवनिर्मित 16 फ्लैट वाला आवास आवंटित किया गया है.