Advertisement
लदनी के नाम पर हर माह 40 ट्रक कोयला का उठाव
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थानांतर्गत गोविंदपुर लोकल सेल में रंगदारी वसूली जैसे मामलों को लेकर विशेष शाखा की जांच ने कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. विशेष शाखा को भेजी गयी रिपोर्ट में जिक्र है कि गोविंदपुर लोकल सेल से मैनेज एवं लदनी के नाम पर प्रति माह 40 ट्रक कोयला का अलग से उठाव किया […]
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थानांतर्गत गोविंदपुर लोकल सेल में रंगदारी वसूली जैसे मामलों को लेकर विशेष शाखा की जांच ने कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. विशेष शाखा को भेजी गयी रिपोर्ट में जिक्र है कि गोविंदपुर लोकल सेल से मैनेज एवं लदनी के नाम पर प्रति माह 40 ट्रक कोयला का अलग से उठाव किया जाता है. इस मद से मिलने वाली राशि का सेल कमेटी बंदरबांट करती है. रिपोर्ट में जिक्र है कि गोविंदपुर-स्वांग की तर्ज पर ही बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल खासमहल, कथारा एवं जारंगडीह के लोकल सेलों में ऐसा ही कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है़.
फैक्टरियों का कोयला जाता है खुली मंडी में : जांच रिपोर्ट में लिखा गया है कि किस प्रकार सेल से उठने वाले पीएलसी का कोयला के एवज में राज्य सरकार के राजस्व की चोरी की जा रही है़ सेल से पीएलसी के कोयला के उठाव पर राज्य सरकार कंपनियों एवं कोल फैक्टरियों को सब्सिडी देती है और सबसिडी के कारण ही पीएलसी का कोयला 22 सौ से लेकर 32 सौ रुपया प्रति एमटी की दर से उठाया जाता है. इ-ऑक्शन का कोयला 46 सौ से पांच हजार रुपया एमटी की दर से उठाव किया जाता है़ मुख्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट में जिक्र है कि गोविंदपुर-स्वांग से कंपनियों एवं कोल फैक्टरियों द्वारा पीएलसी के नाम पर उठाया जानेवाला कोयला ऊंची दर पर सीधे मंडी में भेज दिया जाता है़ ऐसी कंपनियों एवं कोल फैक्टरियों में इंटर लिंक, अंबा, टेक्नो, एसजे, अशोका, बाबुल, सालासर, सिनक्लियर, ऐशनोटेक, महारानी, गौतम, सुपर कोक, सुपर फ्यूल, आरएस, क्लासिक, आर्या, छिन्नमस्तिके, सत्या आदि कंपनी के नाम शामिल हैं.
कोल सिंडीकेट है शामिल : पीएलसी (एफएसए) का कोयला सेल से मंडी तक ले जाने के कारोबार में कोल सिंडीकेट शामिल है़ रिपोर्ट में जिक्र है कि पीएलसी का कोयला कंपनी के लिए निर्धारित मार्ग से न जाकर गोमिया, आइइएल, विष्णुगढ़, बगोदर, बरही के रास्ते बिहार एवं यूपी की मंडियों में जाता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी जांच सेल से निकलने वाले ट्रकों के आउट रजिस्टर एवं बरही तथा ओरमांझी के टोल प्लाजा से मिलान कर की जा सकती है. पीएलसी के कोयला लदे ट्रकों को हजारीबाग के चौपारण में बनाये जाने वाले जाली कागजात से मंडी तक जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement