7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध के कारण टला रवींद्र भवन का टेंडर

बोकारो: चास कांग्रेस व स्थानीय लोगों के विरोध के कारण शुक्रवार को जिला परिषद के चास स्थित रवींद्र भवन की टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. फिलहाल टेंडर को टाल दिया गया है. शुक्रवार को जिला परिषद भवन खुलने के साथ चास कांग्रेस के मनोज राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे और टेंडर […]

बोकारो: चास कांग्रेस व स्थानीय लोगों के विरोध के कारण शुक्रवार को जिला परिषद के चास स्थित रवींद्र भवन की टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. फिलहाल टेंडर को टाल दिया गया है. शुक्रवार को जिला परिषद भवन खुलने के साथ चास कांग्रेस के मनोज राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे और टेंडर का विरोध करने लगे. इस दौरान धरना पर बैठ गये. कांग्रेस नेता मनोज राय ने कहा : चास की जनता के लिए रवींद्र भवन बनाया गया था. उसकी बुकिंग जिला परिषद के माध्यम से होती थी, लेकिन अब जिला परिषद उसका टेंडर निकालकर ठेका पर दे रही है. ठेकेदार एक निश्चित राशि जमाकर उसे अपने हिसाब से बुक करेगा.
इस कारण रवींद्र भवन चास गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों के बस से बाहर हो जायेगा. मौके पर जुबील अहमद ने भी संबोधित किया. इधर जिला परिषद् के अधिकारियों का कहना है कि जिला परिषद को अन्य कार्यों के लिए राशि की आवश्यकता है. वही जिला परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. बताते चलें कि समाजसेवी सह राष्ट्रीय विकास समिति की अध्यक्ष परिंदा सिंह ने भी गुरुवार को इस टेंडर का विरोध करते हुए जिला परिषद में आवेदन देकर टेंडर प्रक्रिया रोकने की मांग की थी. विरोध प्रकट करने वालों में अमर स्वर्णकार, सपन दत्ता, कानू मजमूदार, जितेंद्र रजक, रवि चौधरी, अनुष घोषाल, जयदेव दत्ता, बबलु प्रमाणिक, अर्जुन आचार्या, अतुल दत्ता, सनातन पाल, मो शेरू, मो तवरेज आदि मौजूद थे.
कमेटी बनाकर रवींद्र भवन चलाने का सुझाव
टेंडर का विरोध की जानकारी मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी व सीइओ सह डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता जिला परिषद कार्यालय पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की. सीइओ ने लोगों को स्थानीय लोगों की कमेटी बनाकर रवींद्र भवन चलाने का सुझाव दिया. इस संबंध में स्थनीय लोगों की भी राय ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें