13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी-भोजपुरी गीतों के कॉकटेल पर थिरके युवा

बोकारो: कहीं पटाखों के साथ तो कहीं डीजे की धुन पर शुरू हुआ नये साल 2017 का आगाज. शनिवार को 2016 ने विदाई ली. रविवार को नया वर्ष 2017 आ गया. नये वर्ष का स्वागत धूमधाम से हुआ. कहीं दोस्तों ने मिलकर पार्टिया मनायी, कहीं गीत-संगीत के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. किसी ने मंदिर में […]

बोकारो: कहीं पटाखों के साथ तो कहीं डीजे की धुन पर शुरू हुआ नये साल 2017 का आगाज. शनिवार को 2016 ने विदाई ली. रविवार को नया वर्ष 2017 आ गया. नये वर्ष का स्वागत धूमधाम से हुआ. कहीं दोस्तों ने मिलकर पार्टिया मनायी, कहीं गीत-संगीत के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. किसी ने मंदिर में जाकर माथा टेका, तो कोई घूमने के लिए पार्क पहुंचा. कुछ नववर्ष की स्मृति के रूप में खास खरीदारी के लिए आकर्षक परिधानों के साथ बाजार निकले. नववर्ष को लेकर शहरवासियों का उत्साह चरम पर था.

सिटी पार्क व जैविक उद्यान में तो मेला जैसा दृश्य था. सेक्टर-5 स्थित बोकारो क्लब सहित शहर में कई जगह नये साल के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सेक्टरों में जगह-जगह डीजे की धुन पर युवा देर रात तक हिंदी-भोजपुरी गीतों के कॉकटेल पर झूमते रहे. शनिवार की रात 12 बजते हीं जम कर आतिशबाजी हुई. रात एक बजे तक पटाखों की आवाज सुनाई पड़ती रही. देर रात तक बधाई देने का सिलसिला जारी रहा. उधर, चास की कई काॅलोनियों में भी लोगों ने डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया. रात 12 बजे बजते ही आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमान का सतरंगा नजारा देखने को मिला.

सुरक्षा को लेकर मुश्तैद थी पुलिस
नये साल को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी काफी मुस्तैद दिखाई दी. यही कारण रहा कि कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. तकनीकी के दौर में बदले ट्रेंड के मुताबिक फेसबुक और व्हाट्सअप पर नया साल शुरू होने से पहले ही बधाईयों का तांता लग गया था. ऐसे में अधिक लोग केवल इन्हीं माध्यमों से एक-दूसरे को बधाई देते नजर आये. उधर, जैविक उद्यान व सिटी पार्क में पिकनिक मनाने व घूमने वालों की भीड़ दिन भर उमड़ी रही. नववर्ष को लेकर बच्चों व युवाओं का उत्साह देखते हीं बन रहा था. लोग सपरिवार पिकनिक मनाने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें