Advertisement
15 तक प्रशिक्षण संबंधी डाटा अपलोड करें
बोकारो : कैशलेस अभियान को गति देने के लिए बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त राय महिमापत रे ने की. डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार के निर्देशानुसार कैशलेस संबंधी प्रशिक्षण का डाटा एकत्रित कर वेबसाइट डिजिटल जागृति में अपलोड करें. डीसी ने 15 जनवरी तक पूरे जिले […]
बोकारो : कैशलेस अभियान को गति देने के लिए बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त राय महिमापत रे ने की. डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार के निर्देशानुसार कैशलेस संबंधी प्रशिक्षण का डाटा एकत्रित कर वेबसाइट डिजिटल जागृति में अपलोड करें. डीसी ने 15 जनवरी तक पूरे जिले के प्रशिक्षण संबंधित डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है. अभियान के सघन निरीक्षण व संचालन के लिए प्रत्येक प्रखंड में वरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
प्रशिक्षण व फोटो अपलोडिंग पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि : डीसी ने कहा : वीएलइ आधार कार्ड की संख्या, बैंक में खातों की संख्या, परिवार की संख्या के साथ-साथ सभी व्यापारी वर्ग का इ-वॉलेट हस्तांतरित फोटोग्राफ, मोबाइल में हस्तांतरण करने का स्क्रीन सॉट, वेबसाइट में अपलोड करेंगे. इसके लिए वीएलइ को प्रति व्यक्ति के प्रशिक्षण संबंधी अपलोडिंग पर 10 रुपया व व्यापारी वर्ग के फोटो अपलोडिंग पर 100 रुपया का प्रोत्साहन राशि सरकार की तरफ से दिया जायेगा. सभी वीएलइ को प्रति पंचायत 3000 तक का फोटो अपलोडिंग लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
प्रमाण पत्र डीसी कार्यालय में जमा करें बैंक पदाधिकारी : उपायुक्त श्री रे ने सभी बैंकों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 25 जनवरी तक प्रत्येक प्रखंड में सभी परिवारों में कम से कम एक व्यक्ति का खाता खुलने, रुपे कार्ड के बंट जाने का प्रमाण पत्र डीसी कार्यालय में देना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही उक्त रुपे कार्ड से कम से कम एक हस्तांतरण करना अनिर्वाय होगा. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी बैंकों को पंचायत निर्धारित कर दिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त राम लखन प्रसाद गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) कुलदीप चैधरी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी व सभी बैंको के पदाधिकारी मौजूद थे.
ये बनाये गये वरीय प्रभारी पदाधिकारी : उप विकास आयुक्त राम लखन प्रसाद गुप्ता पेटरवार, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि रंजन चास, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) कुलदीप चैधरी गोमिया, आवासीय दंडाधिकारी मेनका चंदनकियारी, जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा चंद्रपुरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय जरीडीह, जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह बेरमो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद कसमार व जिप कार्यपालक पदाधिकारी मोहन कुमार मिश्र नावाडीह के वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये है. सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 29 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय में अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा सीडीपीओ, सुपरवाईजर, ब्लॉक के अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न सीएससी के वीएलइ, कृषक मित्र, स्वंय सेवक आदि के साथ बैठक करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement