Advertisement
कुख्यात अपराधी गुड्डू राय गिरफ्तार
बोकारो. बोकारो पुलिस ने गोपालगंज (बिहार) के कुख्यात अपराधी गुड्डू राय को चार सहयोगियों के साथ मंगलवार को नया मोड़ से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 7.56 बोर की पिस्टल, 10 गोली व दो मैगज़ीन भी बरामद हुआ है. फिलहाल पिस्टल को लाइसेंसी बताया जा रहा है. लाइसेंस की जांच की जा रही है. […]
बोकारो. बोकारो पुलिस ने गोपालगंज (बिहार) के कुख्यात अपराधी गुड्डू राय को चार सहयोगियों के साथ मंगलवार को नया मोड़ से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 7.56 बोर की पिस्टल, 10 गोली व दो मैगज़ीन भी बरामद हुआ है. फिलहाल पिस्टल को लाइसेंसी बताया जा रहा है. लाइसेंस की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना पर नया मोड़ में इंनोवा क्रिस्टा कार (बीआर 01 पीजी-4942) को रोक कर छानबीन की. उसमें गुड्डू राय समेत चार लोग सवार थे.
बोकारो में वर्ष 2003 में लोहा व्यवसायी अशोक चौधरी की हत्या मामले में गुड्डू राय का नाम आया था. सूत्रों के अनुसार गुड्डू राय की योजना बोकारो में फिर से रेलवे ठेकेदार व बड़े व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने की है. इसके लिए वह अपने नये गिरोह को नये सिरे से गठन करने के लिए बोकारो आया था. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement