बोकारो : माराफारी थाना क्षेत्र के मनसा सिंह गेट के निकट मसजिद के पास से बाइक (जेएच09क्यू-9651) चोरी हो गयी. घटना की सूचना कुर्मीडीह बाजार, रेलवे कॉलोनी निवासी मो बबलू आलम ने शनिवार को स्थानीय थाना को दी है. मो आलम बाइक से नमाज पढ़ने मसजिद गये थे. इस दौरान बाइक को लॉक कर मसजिद […]
बोकारो : माराफारी थाना क्षेत्र के मनसा सिंह गेट के निकट मसजिद के पास से बाइक (जेएच09क्यू-9651) चोरी हो गयी. घटना की सूचना कुर्मीडीह बाजार, रेलवे कॉलोनी निवासी मो बबलू आलम ने शनिवार को स्थानीय थाना को दी है. मो आलम बाइक से नमाज पढ़ने मसजिद गये थे. इस दौरान बाइक को लॉक कर मसजिद के बाहर खड़ा किया था.
आधा घंटा के बाद जब वह लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी.
इधर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी नितेश कुमार की बाइक (जेएटीबी09-3673) सिटी सेंटर स्थित सेंट्रल बैंक के सामने से चोरी हो गयी. बाइक को लॉक कर खड़ी की और श्री कुमार बैंक गये थे. कुछ देर के बाद लौटे तो बाइक वहां नहीं थी. घटना की सूचना शनिवार को सेक्टर चार थाना में दी गयी है.
राशन दुकान से 70 हजार की चोरी
सेक्टर 12 स्थित अंबिका जेनरल स्टोर्स से शुक्रवार की रात 70 हजार रुपये रुपये के सामान की चोरी हो गयी. चोर ताला तोड़ कर दुकान में घुसे थे. घटना की सूचना दुकान मालिक ने शनिवार को स्थानीय थाना में दी है.