Advertisement
संघ ने किया दुंदीबाद बाजार के स्थायीकरण का समर्थन
बोकारो : संघ के अध्यक्ष हाजी इरशाद अहमद खान ने बुधवार को सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन, बोकारो इस्पात प्रबंधन व बोकारो विधायक बिरंची नारायण की नीति का हम सब समर्थन करते हैं. हिंदुस्तान में पहली बार ऐसा हुआ है. जब किसी पब्लिक सेक्टर सेल में बड़ी […]
बोकारो : संघ के अध्यक्ष हाजी इरशाद अहमद खान ने बुधवार को सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन, बोकारो इस्पात प्रबंधन व बोकारो विधायक बिरंची नारायण की नीति का हम सब समर्थन करते हैं. हिंदुस्तान में पहली बार ऐसा हुआ है. जब किसी पब्लिक सेक्टर सेल में बड़ी संख्या में दुकानदारों के स्थायीकरण का फैसला लिया गया है. महासचिव रामू भाई ने कहा : तत्कालीन उपायुक्त के आदेश पर 25 मार्च 2015 को लिखित समझौता किया गया था. इसमें विभिन्न सेक्टरों में चल रहे फुटपाथ दुकानों को बसाने की बात कही गयी थी.
कोषाध्यक्ष निक्कू सिंह ने कहा : जनवरी 2017 में होने वाला वार्षिक महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा. अभिषेक डेनियल ने 40 दुकानदारों के साथ संघ की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर श्याम बिहारी सिंह, जर्नादन सिंह, कृष्णा प्रसाद, लालू सिंह, नंद किशोर, भृगुनाथ, छोटेलाल, अभिमन्यु, रौशर मल्लिक, दिनेश झा, संजय, भारती प्रसाद गुप्ता, अनिल सोनी, मुर्शीद, पंडित जी, आलम, महेंद्र, अशोक, रोहित, जयंत, साजिद, राज कुमार लाल, मंकेश्वर, सुशील, अभिषेक डेनीयल, मुकेश कुमार, इम्तियाज, अनवर, तिलेश्वर, शरीफ अंसारी, दिलीप श्रीवास्तव, डॉ पी नैय्यर, कुसुम कुमारी, प्रेमलता, दुर्गा देवी तापडिया, नीलू देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थे.
नये दुंदीबाद बाजार में विस्थापितों को मिले 60 प्रतिशत जगह : अजय
झारखंड युवा मोरचा बोकारो नगर अध्यक्ष अजय हेंब्रम ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर दुंदीबाद बाजार के पुनर्वास में विस्थापितों के लिए 60 प्रतिशत जगह आरक्षित करने की मांग की. कहा : विस्थापितों के सामने रोजगार की समस्या है. जगह मिलने से विस्थापितों को फायदा होगा. पार्टी मूलवासियों के अधिकार की लड़ाई लड़ती है. विकास अग्रवाल, राजदेव टुडू, अजय मुर्मू, अनिल मुर्मू, रंजीत कुमार, कमल हेंब्रम, पवन कुमार, सज्जल राज आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement