7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2017 में अपडेट होगा सॉफ्टवेयर!

बीएसएल. अब ‘कोर’ काम स्टील उत्पादन पर शत-प्रतिशत ध्यान टाउनशिप मैनेजमेंट, शिक्षा प्रबंधन व बिजली वितरण में आउटसोर्स ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ के तहत प्रबंधन ने आमंत्रित किया है आवेदन आउटसोर्स की इच्छुक कंपनियां 14 दिसंबर तक कर सकती हैं आवेदन सुनील तिवारी बोकारो : 2017 की शुरुआत बीएसएल नयी ऊर्जा के साथ करेगा. इसके लिए […]

बीएसएल. अब ‘कोर’ काम स्टील उत्पादन पर शत-प्रतिशत ध्यान
टाउनशिप मैनेजमेंट, शिक्षा प्रबंधन व बिजली वितरण में आउटसोर्स
‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ के तहत प्रबंधन ने आमंत्रित किया है आवेदन
आउटसोर्स की इच्छुक कंपनियां 14 दिसंबर तक कर सकती हैं आवेदन
सुनील तिवारी
बोकारो : 2017 की शुरुआत बीएसएल नयी ऊर्जा के साथ करेगा. इसके लिए योजना का खाका भी खींचा जाने लगा है. सेक्टर वासियों को बेहतर सुविधा देते हुए इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर करने की कोशिश है. इसके लिए निजी संस्थाओं की मदद लेने की योजना है. ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ के तहत बीएसएल शहरी सुविधाओं में इजाफा करने रणनीति बना रहा है. टाउनशिप मैनेजमेंट, शिक्षा प्रबंधन व बिजली वितरण को योजना के तहत आउटसोर्स करने की तैयारी है. इस संबंध में सेल ने सर्कुलर जारी कर दिया है. यह जानकारी सेल के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
14 दिसंबर तक दिखाये रुचि : टाउनशिप मैनेजमेंट, शिक्षा प्रबंधन व बिजली वितरण क्षेत्र में आउटसोर्स करने की योजना है. इसके लिए निजी क्षेत्र की संस्था 14 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन के बाद योग्य संस्था को सेवा के लिए आमंत्रित किया जायेगा. योग्यता के अनुसार संस्था को कार्य के लिए चयनित किया जायेगा. भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. इसके बाद संस्था को काम करना शुरू कर सकते हैं.
संतोष जनक काम नहीं होने पर संस्था को कार्य से मुक्त किया जा सकता है.सड़क से घर तक की मरम्मती की जिम्मेवारी : टाउनशिप मैनेजमेंट को आउटसोर्स करने के बाद सड़क से घर तक का मरम्मत का कार्य निजी हाथों में होगा. इसके अलावा भौगोलिक सूचना तंत्र, सीवरेज प्रबंधन, सिविल-इलेक्ट्रिकल मरम्मत, बाग (सिटी पार्क), चिड़ियाघर, पानी सप्लाई, बरबाद हो रहे पानी का प्रबंधन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, व्यावसायिक व आवासीय क्षेत्र का पुन:विकास समेत कई कार्य आउटसोर्स करने की योजना है. उम्मीद जतायी जा रही है कि आउटसोर्स होने से सर्विस में सुधार होगा.
… तो हट जायेगा अवैध बिजली कनेक्शन
बिजली वितरण की जिम्मेदारी को आउटसोर्स को दी जायेगी. इसके अंतर्गत नेटवर्क अपग्रेडशन, रख-रखाव, बिलिंग, मरम्मत, यंत्रों का देखभाल, ट्रांसमिशन से बिजली नुकसान को रोकना शामिल होगा. आउटसोर्स करने से बीएसएल को अवैध कनेक्शन से मुक्ति मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अवैध कनेक्शन से मुक्ति मिलने पर निश्चित तौर पर सेक्टर में बिजली की समस्या खत्म होगी. इसके अलावा सीनियर सेकेंड्री तक की एजुकेशन प्रबंधन को भी आउटसोर्स की योजना है.
मूल मंत्र पर काम करना चाहता है बीएसएल
विभिन्न विभाग को आउटसोर्स करने के पीछे बीएसएल की वृहद सोच काम कर रही है. दरसअल, बीएसएल मूल मंत्र पर काम करना चाहता है. संयंत्र सिर्फ स्टील उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है. अन्य सभी काम को आउटसोर्स कर उत्पादन व उत्पादकता बढ़ना चाहता है. हर साल मानव संसाधन में आ रही कमी के कारण भी आउटसोर्स समय की मांग है. उत्पादन के साथ-साथ कर्मी को बेहतर सुविधा देेने के लिए आउटसोर्स का रास्ता अपनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें