10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सहभागिता से होगा कैशलेस सफल : डीसी

बोकारो. कैंप दो समाहरणालय परिसर स्थित छोटू टी स्टॉल बुधवार से कैशलेस हो गया. कैशलेस चाय दुकान का उद्घाटन डीसी राय महिमापत रे ने किया. डीसी श्री रे व एसडीएम शशि रंजन ने चाय पीकर पेटीएम से राशि का भुगतान किया. श्री रे ने कहा : कैशलेस अभियान को निचले स्तर तक ले जाना है. […]

बोकारो. कैंप दो समाहरणालय परिसर स्थित छोटू टी स्टॉल बुधवार से कैशलेस हो गया. कैशलेस चाय दुकान का उद्घाटन डीसी राय महिमापत रे ने किया. डीसी श्री रे व एसडीएम शशि रंजन ने चाय पीकर पेटीएम से राशि का भुगतान किया. श्री रे ने कहा : कैशलेस अभियान को निचले स्तर तक ले जाना है. छोटे दुकानदारों व व्यवसायियों को भी कैशलेस व्यवस्था से जुड़ना चाहिए.

हम व हमारे पदाधिकारी कैशलेस होंगे, तभी हमारा जिला कैशलेस की दिशा में आगे बढ़ेगा. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय कुमार सिन्हा ने समाहरणालय कर्मी व समाहरणालय के आसपास के चाय दुकानदारों को कैशलेस संबंधी जानकारी दी.

अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सिन्हा ने कैशलेस प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरणों, मोबाइल एप्स, स्वाइप मशीन, पेटीएम, एम बड्डी, चिल्लर, एम पोज आदि की जानकारी दी. कहा : इनका उपयोग कर एक नगद विहीन समाज की स्थापना करें. कैशलेस व्यवस्था को सुदृढ़ करें. मौके पर डीपीआरओ विकास कुमार हेंब्रम, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सुप्रिया कुमारी, पंकज कुमार, पेटीएम के कर्मी व समाहरणालय कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें