बोकारो: डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह सादगी के प्रतिमूर्ति थे. राष्ट्रपति होने के बावजूद भी इनका जीवन सरल मार्मिक था. सादा जीवन उच्च विचार का सिद्धांत को इनका जीवन यर्थात करता है. यह बात कोयलांचल क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कही. शनिवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद विचार मंच की ओर से डॉ राजेंद्र प्रसाद की 133वीं जयंती मनायी गयी.
आयोजन बीएसएल प्रशासनिक भवन के समक्ष हुई. डीआईजी बतौर मुख्य अतिथि जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा : डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह के विरासत के कारण ही सुदृढ़ भारत का निर्माण हो पाया है. स्वागत भाषण सूर्य कुमार सिन्हा ने किया. संचालन राजीव रंजन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष भवनीत सिंह बिंद्रा ने किया. संरक्षक आनंद कुमार, मोहित सिन्हा, रामाशंकर सिंह, अजीत कुमार सिन्हा, अभय श्रीवास्तव, प्रीतम, एके वर्मा समेत कई मौजूद थे.
निबंध प्रतियोगिता में स्वच्छ भारत की झलक
समारोह के दौरान दो वर्ग में निबंध प्रतियोगिता हुई. क्लास 09-10 वर्ग में स्वच्छता अभियान में विद्यार्थी का योगदान व क्लास 11-12 ग्रुप में सादगी व सरलता श्रेष्ठता के मूर्तरूप डॉ राजेंद्र प्रसाद जी विषय पर निबंध लिखना था. प्रतियोगिता में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-चास, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-बोकारो, चिन्मय विद्यालय-05, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-05, डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल-08/बी के विद्यार्थी ने भाग लिया.
राष्ट्रभक्त समाज ने मनायी जयंती
राष्ट्रभक्त समाज ने सेक्टर 04 स्थित कार्यालय में डॉ राजेंद्र प्रसाद व खुदी राम बोस की जयंती मनायी. अध्यक्षता धर्मवीर सिंह ने की. संचालन जसबीर सिंह ने किया. देवता प्रसाद सिंह, ओंकार नाथ मिश्रा, ठाकुर सुरेश सिंह, जयबीर सिंह, बीना सिंह, श्याम मुरारी, सुनीता कुमारी, जावा रानी मंडल, महेंद्र सिंह समेत कई मौजूद थे.