बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर विद्यालय के साथ ही नगर व राज्य को गौरवान्वित किया है. डीपीएस बोकारो के क्लास 10 के छात्र पीतांबर कौशिक व क्लास 11 के छात्र निखिल कुमार उपाध्याय को महा जीनियस अवॉर्ड मिला है.
महालर्निग एजुकेशन की ओर से क्लास 6 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में पीतांबर व निखिल ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. वर्ष 2013-14 के लिए आयोजित इस क्विज स्पर्धा में पीतांबर कौशिक ने देश स्तर पर प्रथम व निखिल कुमार उपाध्याय दूसरे स्थान पर रहे.
पीतांबर को लैपटॉप व निखिल को टैबलेट : पुरस्कार के रुप में राष्ट्रीय विजेता पीतांबर को लैपटॉप व राष्ट्रीय उपविजेता निखिल को टैबलेट मिलेगा. तीन चरणों में आयोजित इस क्विज स्पर्धा का फाइनल राउंड जनवरी 2014 में आयोजित हुआ था. डीपीएस बोकारो की निदेशक डॉ हेमलता एस मोहन ने कौशिक व निखल को इस शानदार सफलता पर बधाई दी है.