छात्रसंघ चुनाव-2016. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर, मतदान आज
Advertisement
वोटिंग के दौरान होगी मोबाइल से रिकॉर्डिंग
छात्रसंघ चुनाव-2016. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर, मतदान आज बोकारो : छात्रसंघ चुनाव 2016 अंतिम दौर में पहुंच गया है. शनिवार को प्रचार का शोर थम गया. अंतिम दिन विभिन्न कॉलेजों के प्रत्याशियों ने पूरा दम लगा दिया. भौतिक रूप से रूबरू होने के अलावा प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया का जमकर उपयोग […]
बोकारो : छात्रसंघ चुनाव 2016 अंतिम दौर में पहुंच गया है. शनिवार को प्रचार का शोर थम गया. अंतिम दिन विभिन्न कॉलेजों के प्रत्याशियों ने पूरा दम लगा दिया. भौतिक रूप से रूबरू होने के अलावा प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया का जमकर उपयोग किया. कहीं प्रत्याशी ग्रुप बना कर प्रचार करते नजर आये, तो कहीं सीधे मतदाताओं से संपर्क किया गया. मतदाताओं की लिस्ट बना कर मोबाइल से भी संपर्क साधने की कोशिश की गयी. रविवार को मतदान प्रक्रिया होगी. मतदान को निष्पक्ष व विश्वसनीय बनाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज को कई निर्देश दिये गये है. निर्देश सरकारी व गैर-सरकारी कॉलेज को समान रूप से मिला है.
लेकिन, बोकारो के गैर-सरकारी कॉलेज में सभी निर्देश का पूर्ण होना संभव नहीं दिख रहा. आर्थिक अभाव में गैर-सरकारी कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था नहीं हो सकी है. बोकारो महिला कॉलेज में जहां मोबाइल के जरिये रिकोर्डिंग होगी, वहीं रणविजय स्मारक कॉलेज-12 में सिर्फ फोटोग्राफी होगी. मतगणना के समय रिकॉर्डिंग होगी. मताधिकार के इस्तेमाल के लिए विद्यार्थी को नामांकन रसीद व आइडी कार्ड के साथ आना होगा. चास कॉलेज-चास व एसएस कॉलेज चास में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में वोटिंग होगी.
मतगणना के समय भी रिकॉर्डिंग होगी. महिला कॉलेज में मतदान के लिए चार बूथ बनाये गये हैं. हर बूथ में चार शिक्षक तैनात रहेंगे. वहीं रणविजय स्मारक कॉलेज-12 व चास कॉलेज के चार बूथ में पांच-पांच शिक्षकों की तैनाती होगी. एसएस कॉलेज में 11 बूथ बनाये गये हैं. महिला कॉलेज, चास कॉलेज व एसएस कॉलेज में 30-30 शिक्षक चुनाव कार्य में शामिल होंगे. वहीं एसएस कॉलेज चास में 25 शिक्षक चुनाव कार्य संपन्न करेंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक होगा. इसके बाद मतगणना होगी.
बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में सिर्फ खानापूर्ति : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में चुनाव की सिर्फ खानापूर्ति होगी. स्क्रूटनी में में रद्द होने के बाद अध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए सिर्फ एक-एक उम्मीदवार ही मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए पूजा कुमारी व संयुक्त सचिव के लिए सोमनाथ निर्विरोध चुन लिये गये हैं. ऐसी स्थिति में कॉलेज में चुनाव प्रचार व मतदान की स्थिति ही नहीं बनी.
रणविजय स्मारक कॉलेज : प्रचार करती अभविप समर्थित प्रत्याशी व अपने पक्ष में माहौल बनाते छात्र वनांचल समर्थित प्रत्याशी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement