27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता-पिता के सम्मान को समझें महागौरव : अखिलदास महाराज

बोकारो : सेक्टर तीन थाना मोड़ में दुर्गा मंदिर समिति की ओर से नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व देवी भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. शुक्रवार को महानुष्ठान में मेरठ के कालरात्रि पीठाधीश्वर अखिलदास महाराज ने प्रवचन दिया. उन्होंने जीवन का मर्म समझाया. मानव जीवन में संत बनने, योगी बनने, मृत्यु के परम सत्य […]

बोकारो : सेक्टर तीन थाना मोड़ में दुर्गा मंदिर समिति की ओर से नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व देवी भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. शुक्रवार को महानुष्ठान में मेरठ के कालरात्रि पीठाधीश्वर अखिलदास महाराज ने प्रवचन दिया. उन्होंने जीवन का मर्म समझाया.

मानव जीवन में संत बनने, योगी बनने, मृत्यु के परम सत्य आदि की विस्तृत चर्चा की. माता-पिता की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा : यह जीवन माता-पिता का चिर ऋणी है. इस धरती पर माता-पिता ईश्वर का रूप हैं. जिसने अपने माता-पिता के सम्मान को अपना महागौरव नहीं समझा. इसके लिये सत्कार्य नहीं किये, उसे नरक में भी जगह नहीं मिलती.
साधक ही संत बन पाता है…: कहा : साधक ही संत बन पाता है. साधना वाला सच्चा संत बनने में पूरा जीवन लग जाता है. जिस दिन व्यक्ति की इर्ष्या मिट जाती है. वह संत बन जाता है.

उन्होंने शक्ति के सदुपयोग पर बल दिया. वेदपाठी उग्रनारायण झा द्वारा अनुष्ठान के आठवें दिन की पूजन-विधिया पूरी की गयीं. शनिवार को हवन-पूजन, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण व महाभंडारे के साथ समापन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें