बोकारो: नेशनल हॉकर्स फेडरेशन व उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में निर्मल कुुष्ठ ग्राम मनसा सिंह गेट माराफारी में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. इसमें 186 लोगों की जांच की गयी.
85 मरीजों को पावर चश्मा की अनुशंसा की गयी. अन्य को दवा दी गयी. नेत्र जांच डॉ श्रीनाथ व चश्मा का रिफ्रेक्शन नेत्र सहायक सुशील कुमार व प्रेम शंकर कुमार ने किया. मौके पर फेडरेशन के महासचिव निजाम अंसारी, कमरूल हसन, जितेंद्र यादव, गुलाम हसन, महेश, सत्येंद्र यादव, शहनाज बानो, गायत्री देवी, सबिना आदि मौजूद थे.