इलाजरत मृतक का भाई महेंद्र बाउरी.
Advertisement
चास मु. : दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत
इलाजरत मृतक का भाई महेंद्र बाउरी. बोकारो : चास मु. थाना क्षेत्र के चंदनकियारी रोड, विस्थापित चौक से आगे पत्थरकट्टा गांव के निकट रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर इलाजरत हैं. मृतक की पहचान धनबाद जिला के थाना महुदा, […]
बोकारो : चास मु. थाना क्षेत्र के चंदनकियारी रोड, विस्थापित चौक से आगे पत्थरकट्टा गांव के निकट रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर इलाजरत हैं. मृतक की पहचान धनबाद जिला के थाना महुदा, तेलमच्चो निवासी महेश बाउरी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. महेश बाउरी फिलहाल कतरास के मुराईडीह कॉलोनी में रहते थे. इस घटना में महेश बाउरी का भाई महेंद्र कुमार बाउरी भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. एक अन्य बाइक पर सवार चंदनकियारी निवासी युवक मानिक महतो भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात साढ़े छह बजे की है.
चंदनकियारी से चास आने के दौरान हुई घटना : महेश बाउरी अपने भाई महेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर चंदनकियारी स्थित अपने मामा के घर आये थे. शाम के समय दोनों भाई अपने मामा के घर से चास के लिए निकले. रास्ते में पत्थरकट्टा गांव के पास मुख्य सड़क पर चास की तरफ से लौट रहे चंदनकियारी निवासी मानिक महतो की बाइक से महेश बाउरी की बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. घटना के बाद दोनों बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों घायलों को इलाज के लिए नीलम अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने महेश बाउरी को मृत घोषित कर दिया. महेश बाउरी के भाई महेंद्र का इलाज नीलम अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने मानिक महतो की स्थिति गंभीर पाकर बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक के शव को पुलिस ने बीजीएच के मरचरी हाउस में रखवा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement