बोकारो: बोकारो के सेक्टर 3इ/91 निवासी उमाकांत सिंह ने जर्मनी में एडवांस बास्केटबॉल प्रशिक्षण के क्षेत्र में देश व जिले का नाम रोशन किया. दुनिया की प्रख्यात कोचिंग विश्वविद्यालय जर्मनी की लैप्जिक यूनिवर्सिटी से बास्केटबॉल कोचिंग में एडवांस डिप्लोमा की परीक्षा में 45 देशों के विद्यार्थियों को पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त किया.
सभी यूरोपियन देशों में बास्केटबॉल कोचिंग का लाइसेंस भी उमाकांत को मिला. इस उपलब्धि से बास्केटबॉल कोचिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के लिए उपयुक्त हो गये हैं.
बास्केटबॉल खिलाड़ी उमाकांत सिंह के बोकारो पहुंचने पर बुधवार को बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से सेक्टर 12 क्लब में सम्मान समारोह किया गया. उमाकांत ने कहा : मेरा लक्ष्य बोकारों के बास्केटबॉल खिलाड़ियों को प्रेरित करना रहेगा.
शौक बन गया जुनून : बचपन से बास्केटबॉल में ड्रिबलिंग करने का शौक उमाकांत का जुनून कब बन गया, उन्हें भी पता नहीं चला. बास्केटबॉल में चार साल तक झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया. सही मायने में ग्वालियर में आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल जीता. वहीं उमाकांत के हुनर की पहली झलक दिखी. 2009 के इसी चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम कर अपनी प्रतिभा का एक बार फिर लोहा मनवाया.