चास: चास नगर निगम शौचालय निर्माण के लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. सिर्फ ओडीएफ क्षेत्र के नाम पर आम जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. आज भी चास में भोलूर बांध, सोलागीडीह तालाब, बेंदीटांड़, मोदराबांध, भालसुधा आदि क्षेत्र में लोग खुले में शौच जाते है. यह कहना है राष्ट्रीय विकास समिति की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ परिंदा सिंह का. वह सोमवार को चास चास महिला महाविद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहीं थीं. कहा : निगम क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है.
पाइप लाइन का विस्तारीकरण का काम अधूरा है. आज भी यहां के लोग पानी, बिजली की कमी आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं. निगम की ओर से स्वच्छता अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. सोमवार को बोकारो डीसी के नेतृत्व में समाहरणालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जबकि पास में ही स्थित सदर अस्पताल में बोकारो डीसी का ध्यान नहीं गया. अस्पताल के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मौके पर प्रो आरडी उपाध्याय, वनमाली दत्ता, देबुपाल, गुुरुदास मोदक, शोभा पांडे आदि मौजूद थे.