बोकारो: राज्य के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों में सरकार की कथित उदासीनता के प्रति क्षोभ व आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि अब इंटर कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी भी 12 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष मंडल के सदस्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बोकारो जिला के सभी स्थापना अनुमति प्राप्त उवि, स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेज, महाविद्यालय व मदरसा के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी 12 फरवरी से हड़ताल पर जायेंगे. इस अवधि में संस्थानों में तालाबंदी रहेगी.
संबद्ध डिग्री कॉलेज की हड़ताल का समर्थन : कहा : हड़ताल के दौरान आंदोलनकारी शिक्षाकर्मी पठन-पाठन के साथ-साथ आगामी 21 फरवरी से शुरू होने वाली माध्यमिक व इंटर की वार्षिक परीक्षाओं में भी सहयोग नहीं करेंगे. मोरचा संबद्घ डिग्री महाविद्यालय की हड़ताल का भी समर्थन करता है. प्रस्वीकृति और अनुदान नियमावली में संशोधन, इंटर कॉलेजों में ग्रे¨डग कार्य पूरा कर अधिग्रहण या घाटानुदान की व्यवस्था जब तक नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी. इस बाबत मोरचा ने उपायुक्त उमाशंकर सिंह के साथ-साथ झारखंड राज्य अधिविद्य परिषद्, रांची के सचिव, चास एसडीओ, जिले के पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को भी पत्र भेजा है.
हड़ताल जारी : इधर, स्थायी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. इससे विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आंदोलन करने वालों का कहना है कि राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरा करें. हम स्वत: हड़ताल वापस ले लेंगे.