बोकारो: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. हड़ताल का असर बोकारो के कारोबार पर पहले दिन जैसा ही रहा. जिला के बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे.
बैंकिंग व्यवसाय पूरी तरह दूसरे दिन भी ठप रहा. बैंक कर्मियों ने सिटी सेंटर सेक्टर चार से जुलूस निकाला और सेक्टर चार सिटी सेंटर होकर बरास्ते जितेंद्र सिनेमा हॉल पी-ब्लॉक मार्केट से होकर भारतीय स्टेट बेंक के सामने बड़ी सभा में तब्दील हो गये. बैंक कर्मियों ने बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक वापस लेने व सरकार द्वारा खंडेलवाल समिति की अनुशंसाओं को फौरन रद्द करने की चेतावनी दी.
यूएफबीयू के जिला संयोजक एके पांडेय ने कहा : बैंकों में जमा आम जनों की राशि काकुल 70 फीसदी हिस्सा विदेशों के पूंजी बाजार में निवेश नहीं करने देंगे. पूंजीपति ने कभी भी देश के हित में काम नहीं किया है. कहा : खंडेलवाल समिति सीधे तौर पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश में है. मौके पर एसएन दास, राजेश कुमार दीपक, कृष्ण मुरारी, ओपी वर्णवाल, राघव, कुमारी प्रियंका, पूर्णिमा दास, सोनी कुमारी आदि मौजूद रहे.