27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल-गोली के साथ तीन धराये

बोकारो: गिरफ्तार युवकों में दुंदीबाग माड़ी पट्टी निवासी शिव कुमार (19 वर्ष), गोलू कुमार (21 वर्ष) व राहुल कुमार (20 वर्ष) शामिल हैं. तीनों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. बीएस सिटी थाना के जमादार महेंद्र सिंह ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद […]

बोकारो: गिरफ्तार युवकों में दुंदीबाग माड़ी पट्टी निवासी शिव कुमार (19 वर्ष), गोलू कुमार (21 वर्ष) व राहुल कुमार (20 वर्ष) शामिल हैं. तीनों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. बीएस सिटी थाना के जमादार महेंद्र सिंह ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि तीनों युवक चोरी व गृहभेदन में शातिर हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
शनिवार की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी तो पुलिस की गश्ती दल देख कर सभी ने भागने का प्रयास किया. घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर शिव कुमार के पास से लोडेड देसी पिस्तौल (एक गोली लोड) और गोलू व राहुल के पॉकेट से एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
सेक्टर 12 व टू-टैंक गार्डन से बाइक चोरी
सेक्टर 12 एफ और सेक्टर तीन के टू-टैंक गार्डन के पास से दो बाइक चोरी हो गयी. सेक्टर 12 एफ, आवास संख्या 2228 निवासी रवि कुमार ने रविवार की शाम को छठ घाट से लौटने के बाद अपने आवास के नीचे पल्सर बाइक (जेएच09भी-8648) लॉक कर खड़ी की थी. आधा घंटा के बाद वह नीचे उतरे तो बाइक वहां नहीं थी. दूसरी घटना पिंड्राजोरा के ग्राम कुरमा निवासी अरूणा सिंह चौधरी के साथ हुई है. वह हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक(जेएच09पी-8582) से सेक्टर तीन स्थित टू-टैंक गार्डन छठ पूजा में आये थे. प्रशासनिक भवन के निकट बाइक लॉक कर खड़ी की थी. लगभग आधा घंटा बाद वह लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी.
दोनों घटना की सूचना सोमवार को स्थानीय थाना में दी गयी है.
महिला का मोबाइल चोरी :सेक्टर चार थाना के निकट मजदूर मैदान में लगे मेला में सेक्टर छह बी, आवास संख्या 4052 निवासी सुनिता कुमारी का मोबाइल चोरी हो गया. घटना की सूचना रविवार को स्थानीय थाना में दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें