पढ़ाई को बोझ न समझें. शिक्षा जीवन को गति देती है, जो भविष्य को प्रकाश की ओर ले जाती है. विशिष्ट अतिथि पटेल सेवा संघ के महासचिव सुरेश कुमार ने कहा कि पटेल समाज ने बोकारो के शिक्षा जगत को एक गति देने का काम किया है. लगातार यह गति जारी रखी जायेगी. विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत गीत व पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया. प्राचार्य अमर प्रसाद ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
Advertisement
शिक्षा जीवन को गति देती है : डीआइजी
बोकारो: सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, सेक्टर नौ का 26वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोयलांचल डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर डीआइजी ने कहा : लगन व परिश्रम से ही विद्यार्थी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. पढ़ाई को बोझ न समझें. […]
बोकारो: सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, सेक्टर नौ का 26वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोयलांचल डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर डीआइजी ने कहा : लगन व परिश्रम से ही विद्यार्थी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.
शिक्षक-शिक्षिकाओं-विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्द्धन : इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. लोक नृत्य, फयूजन डांस…, कव्वाली… पर लो झूम उठे. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य विपिंद्र ठाकुर ने किया. मौके पर संघ के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद, विप्र समिति के सदस्य केएन सिंह, मृत्युंजय कुमार, प्राचार्य अमर प्रसाद, उप प्राचार्य बी ठाकुर, पाली प्रभारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement