बोकारो: पूर्व डिप्टी सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव झामुमो अपने दम पर पूरे राज्य में लड़ेगा. किसी के साथ गंठबंधन नहीं होगा. आखिर कब तक झामुमो झारखंड में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का इंतजार करेगा. इंतजार के लिए क्या डेड लाइन है, नहीं पता.
हमारी कोई डेड लाइन ही नहीं है. श्री सोरेन बोकारो में हुई झामुमो केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव की तैयारी करने के लिए कह दिया गया है. एक सवाल के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि सिर्फ सरकार बनाने के लिए ही सरकार नहीं गिरायी गयी थी. सरकार गिरने के कई कारण थे.
लोस चुनाव में किसी
पर अब पार्टी चाहती है लोकतांत्रिक धर्म को निभाते हुए सूबे में एक मजबूत सरकार बने और कांग्रेस के साथ मिल कर बने. हालांकि सरकार क्यों नहीं बन रही है, सभी जानते हैं. यह अब घीसा-पिटा सवाल हो गया है. हमारे हाथ में कुछ नहीं है, जो करना है, अब कांग्रेस को ही करना है. कांग्रेस के साथ सरकार बनने पर सीएम पद की दावेदारी को लेकर श्री सोरेन ने कहा कि इस पर कोई बहस ही नहीं है, यह सिर्फ मीडिया की उपज है. बैठक खत्म होने के बाद गुरुजी ने मीडिया से दूरी बनायी. मीडिया के काफी रोके जाने पर भी वह नहीं रुके और अपने कमरे में चले गये.