चास : चास थाना क्षेत्र में गरगा चेक पोस्ट के पास गुरुवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में चास सरदार कॉलोनी निवासी दलबिंद सिंह के पुत्र राजविंदर सिंह (26 वर्ष) की मौत हो गयी. युवक पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच09एस/4199) से बोकारो से चास जा रहा था. चेक पोस्ट के पास ट्रक (डब्ल्यूबी39वी/1087) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोग युवक को कैंप दो सदर अस्पताल ले गये. साथ ही परिजनों को सूचना दी. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल को बीजीएच रेफर कर दिया. अस्पताल जाने के क्रम में घायल युवक की मौत हो गयी. चास पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी भाग गये.