कर्नल सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट. बोकारो में होगा मैच, तैयारी पूरी
Advertisement
झारखंड व गोवा का मैच आज से
कर्नल सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट. बोकारो में होगा मैच, तैयारी पूरी कर्नल सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट में झारखंड और गोवा की टीम के बीच चार दिवसीय मैच सोमवार से शुरू होगा. झारखंड की टीम में बोकारो के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. बोकारो : बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में यह मैच सेक्टर चार बीएसएल […]
कर्नल सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट में झारखंड और गोवा की टीम के बीच चार दिवसीय मैच सोमवार से शुरू होगा. झारखंड की टीम में बोकारो के तीन खिलाड़ी शामिल हैं.
बोकारो : बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में यह मैच सेक्टर चार बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. संघ के संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह ने देते हुए कहा कि मैच की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मैच का उद्घाटन बोकारो जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह आयोजन समिति के चेयरमैन डीआइजी कोयला क्षेत्र साकेत कुमार सिंह सोमवार को सुबह 8:30 बजे करेंगे. रविवार को दोनों टीमों ने अभ्यास सत्र में जम कर पसीना बहाया. झारखंड की टीम संतुलित नजर आ रही है. बोकारो के विकेटकीपर-बल्लेबाज सुमित कुमार, स्पिन गेंदबाज रोनित सिंह व मध्यम गति के तेज गेंदबाज विकास कुमार घरेलू मैदान पर मैच खेल रहे हैं. इन तीनों के प्रदर्शन पर स्थानीय दर्शकों की विशेष निगाहें रहेंगी.
सेक्टर चार के बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में होगा चार दिवसीय मैच
कोच के साथ झारखंड की टीम के सदस्य.
कोच के साथ गोवा की टीम के खिलाड़ी. फोटो । प्रभात खबर
जीत से करना चाहेंगे सत्र की शुरुआत
हमारी टीम संतुलित है. टीम सभी क्षेत्रों में सशक्त है. खिलाड़ी शत-प्रतिशत फिट हैं. हमें अपने घरेलू मैदान में खेलने का भी लाभ मिलेगा. यहां का विकेट और आउट फील्ड बहुत अच्छा है. सत्र की शुरुआत हम जीत के साथ करना चाहेंगे.
मिहिर दिवाकर, टीम कोच, झारखंड
हमारी तैयारी अच्छी है प्रदर्शन में दिखेगा
हमारी टीम पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी. परंतु इस बार हमारी तैयारियां अच्छी हैं. टीम में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं. टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और इस सत्र की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी.
कोलिन रोड्रिगस, टीम कोच ,गोवा
डीसी और एसपी व्यवस्था का जायजा लेने चंदनकियारी पहुंचे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement